मंडी 9 नवम्बर : हिमाचल सरकार ने बीते साढ़े 3 साल में मंडी जिला के सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े साढ़े 37 हजार से अधिक नए मामलों को स्वीकृति दी है। जिला में वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में कुल 1 लाख 9 हजार 877 लोग हैं। इसके लिए 164 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। सरकार ने बिना किसी आय सीमा के पेंशन की आयु को 80 से घटाकर 70 वर्ष करने के अलावा महिलाओं के लिए 65 से 70 वर्ष के आयु वर्ग में भी पेंशन का प्रावधान किया है। यह जानकारी मंडी जिला में लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए चार दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों में दी गई।
मंडी जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध नाट्य दलों ने गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया ।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम में चालू वित्त वर्ष में 157 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। यह धनराशि अनुसूचित जाति समुदाय के सामाजिक व आर्थिक विकास पर खर्च की जा रही है। इसमें कृषि एवं सम्बद्ध सेवाओं, ग्रामीण विकास, पेयजल व सिंचाई सुविधाओं, सड़कों व पुलों, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। कलाकरों ने लोगों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, सहारा और हिमकेयर योजनाओं सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को संवाद युवा मंडल मंडी द्वारा सांई तथा कनैड, जालपा कला मंच द्वारा धन्यारी व बीड़, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड़ द्वारा खारसी व दाड़ी, सरस्वति म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर द्वारा दतवाड़ व फकडोहल तथा सांस्कृतिक लोक मंच करसोग द्वारा कोट व भनेरा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नाट्य दलों द्वारा विशेषकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लाभ के लिए चलाई योजनाओं की जानकारी दी गई। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ कर इन वर्गों का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया है।
ये है 10 नवम्बर के कार्यक्रमों का शेड्यूल
संवाद युवा मंडल मंडी द्वारा 10 नवम्बर को कलोड़ व चमुखा, जालपा कला मंच स्यांह द्वारा अप्पर पंडोह व शिवाबदाऱ, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड़ द्वारा लोटा व कंडोल, सरस्वति म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर द्वारा त्रयाम्बला व रखेहड़ा तथा सांस्कृतिक लोक मंच द्वारा बही व बेलर में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ।