Sat. Apr 19th, 2025

11.11.21 को श्रीमति जय श्री पुत्री श्री लक्ष्मण चेला राम निवासी फ्लैट न0 – 38 राजगृह  अपार्टमैंट नजद कांग्रेस भवन दोहरी दिवार सपरून त0 व जिला सोलन ने पुलिस चौकी सपरुन आकर सूचना दी कि इसे दिनांक 11.11.2021 को अश्वनी कपूर ने दिन  के समय फोन करके बताया कि श्रीमति शर्मा जो दीपक आहलुवालिया की पड़ोसन है ने उन्हें बताया कि दीपक के कमरा से बदबू आ रही है ।  जिस सूचना  सहायक उप निरीक्षक हरदेव सिंह कर्मचारियों सहित मौका पर पहुँचे । दीपक आहलुवालिया के फ्लैट में प्रवेश किया तो फ्लैट के अन्दर वाले कमरे में एक व्यक्ति डबल बैड पर मृत अवस्था मे पाया गया । मृतक के परिजनों का पता करके मृतक के पुत्र विक्रम आहलुवालिया को इस सन्दर्भ में टैलिफोन द्वारा सूचित किया गया । दीपक आहलुवालिया F-3 फ्लैट  में बतौर किराएदार पिछले 06 वर्षों से अकेला ही रहता था । दीपक आहलुवालिया वृद्ध था व एकांकी जीवन व्यतीत कर रहा था । फ्लैट की मालकिन श्रीमति जयश्री व आसपास के फलैट मालिकों ने दीपक आहलुवालिया की मृत्यु बारे कोई सन्देह जाहिर न किया इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।