चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्युत मंत्रालय के ICONIC Week (8-14
दिसंबर 2021) के दौरान “ऊर्जा संरक्षण” विषय पर दिनांक 09.12.2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय, लिल्ह, चंबा (हि.प्र.) में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कला प्रतियोगिता में 9वी, 10वी और 11वी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।। इस अवसर पर
एनएचपीसी प्रबंधन एवं विद्यालय प्रबंधन ने भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव के
बारें में, एनएचपीसी द्वारा विद्युत उत्पादन से राष्ट्र व स्थानीय विकास में योगदान के बारें में तथा ऊर्जा संरक्षण
के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार-पूर्वक समझाया गया।