Wed. Dec 4th, 2024

अधीन धारा 20,21,25,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. कुलदीप चंन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में थे तो मुकाम सनारली में कार न. एच.पी. 30(ए)-0675 की तलाशी लेने पर हितेश कुमार सपुत्र श्री हरजीत निवासी गांव व डाकघर भंन्थल तहसील करसोग , टंकेशवर दत्त सपुत्र भवानी दत्त निवासी गांव मन्शांना तहसील करसोग और प्यार चंन्द सपुत्र श्री मांगनिया राम निवासी गांव बरहेड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से  24.60 ग्राम चरस व 1.98 ग्राम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।