Sat. Nov 23rd, 2024
कुल्लू 28 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा जिला में सरकारी भूमि पर से नाजायज कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बंध में आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक, एसडीएम विकास शुक्ला, एस0ई0 लोक निर्माण विभाग के.के. शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक मोहन रावत तथा एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। सड़क किनारे सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने को लेकर यह विशेष अभियान फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से शुरू किया जाएगा। स्थाई ढांचों की उचित प्रकार से निशानदेही करने के बाद हटाया जाएगा। प्रथम चरण में भुतर से राम शिला तथा राम शिला से मनाली तक सड़क के किनारे अस्थाई तथा स्थाई तौर पर नाजायज तरीके से निर्मित किए गए ढांचों को हटाया जाएगा। इसके बाद जिला के अन्य भागों में भी इस अभियान को चलाया जाएगा। राम शिला से मनाली तक सड़क किनारे रीवर राफिटंग तथा पैरा गलईडिंग के लिए निर्मित किए अस्थाई ढांचे को हटाने के लिए एनएचएआई द्वारा पहले ऐसे लोगों से नाजायज कब्जों को हटाने के लिए बात करने के बाद तीन दिन के भीतर ऐसे ढांचों को हटाया जाएगा।
-0-