Wed. Dec 4th, 2024

कुल्लू 31 जनवरी। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर को उनकी उत्कृष्ट लेखन शैली व मीडिया से सौहार्द्वपूर्ण तालमेल के लिये सम्मानित किया है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सोमवार को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में डीपीआरओ को सम्मानित किया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि जन सम्पर्क अधिकारी सरकार, जिला प्रशासन, जनता व मीडिया के बीच कड़ी का कार्य करता है। सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने में जन सम्पर्क अधिकारी की बड़ी भूमिका है। वह विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से इस दायित्व का निर्वहन करता है जिसके लिये मीडिया के साथ बेहतर तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकारी समारोहों, मेलों व त्योहारों की व्यापक कवरेज सुनिश्चित बनाना जन सम्पर्क अधिकारी का कार्य है। इसके अलावा प्रशासन की अनेक बैठकों में हुए निर्णयों को जनता तक पहुंचाने के कार्य को भी बखूबी निर्वहन करना डीपीआरओ का दायित्व माना जाता है। उन्होंने कहा कि जिला में मौजूदा डीपीआरओ इमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करके प्रशासन का मीडिया से बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने में एक सेतु का कार्य कर रहा है। प्रेस नोट व मंच संचालन में मजबूत पकड़ के लिये भी वह निश्चित तौर पर प्रशंसा के पात्र हैं।
.0.