संजय कुमार प्रभारी पुलिस थाना कण्डाघाट कर्मचारियों सहित गश्त हेतू साधुपुल रोड़ पर मौजुद था तो एक कार Swift साधुपुल की तरफ से तेज गति से आई जिसे रोक कर कार न0 HP14B-1003 में तीन लड़के बैठे पाए गए । । कार को चैक किया तो कार की डिक्की मे एक पेटी गत्ता मार्का Imperial Blue मौजुद पाई जिसके अन्दर पाँच बोतलें Imperial blue, 02 बोतलें All Seasons Golden Collection reserve whisky शराब अंग्रेजी व एक बोतल शराब देसी मार्का ओरेंज संतरा 750ml each for sale in HP only मौजुद पाई । चालक सीट पर बैठे युवकों ने अपने-अपने नाम व पता नितेश शर्मा पुत्र श्री मदन लाल, सुमेश शर्मा पुत्र श्री कृष्ण चन्द शर्मा व रवि शर्मा पुत्र श्री नरेश शर्मा निवासीगण गाँव व पत्रालय बाशा तह0 व थाना कण्डाघाट जिला सोलन बतलाया ।उपरोक्त शराब के बारे तीनो उपरोक्त युवकों से लाईसैंस/परमिट मांगा गया जो मौका पर पेश पुलिस न कर सकें । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 39(1) A हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3) दिनांक 09-02-2022 को श्री संजय कुमार यादव पुत्र स्व0 श्री हरी हर यादव निवासी MIG 20 सैक्टर-1A परवाणू तह0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 ने ब्यान किया कि यह परवाणू सैक्टर-2 में बालमुकुन्द कॉम्पलैक्स, प्लॉट नं0 41 में अपना ट्रांसपोर्ट का काम करता है । यह परवाणू की फैक्ट्रियों से सामान बाहर भेजने के लिये ट्रक यूनियन कैंटर यूनियन व पिक अप यूनियन परवाणू से गाड़ियों को मंगवाता है तथा कम्पनियों का माल उनके आदेशानुसार भिजवाता है । दिनांक 29/9/21 को इसने एक गाड़ी नं0 HR68B7488 ट्रक यूनियन परवाणू से मंगवाकर सन्नी बॉक्स इन्डसट्रीज, नियर टिम्बर डिपो, Sec-4 परवाणू का गत्ता लोड करवाकर पोड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड के लिये भेजी थी । जिसका किराया 31,550 रुपये था । जब इसने उपरोक्त सामान उपरोक्त गाड़ी में पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड के लिए भेजा था तो इसे कम्पनी मालिक ने कहा था कि गाड़ी चालक को किराया माल वहां पहुँचने पर मिल जायेगा परन्तु गाड़ी चालक को वहां किराया नहीं मिला । इसके बाद इसने उपरोक्त फैक्ट्री के मालिक को कई बार किराया देने बारे कहा परन्तु हर बार बोलता रहा कि वह किराया दो-तीन दिन बाद दे देगा । दिनांक 09/02/22 को दिन के समय यह किराया मांगने के लिये सन्नी बॉक्स इन्डसट्रीज में गया जहां पर उपरोक्त कम्पनी का मालिक मनोहर लाल पठानिया मिला जिसने इसके साथ गाली-गलोच करने लगा व उसके बेटे परीक्षित पठानिया व फैक्ट्री के दो/तीन वर्कर व परीक्षित का दोस्त प्रिंस निवासी सैक्टर-4 परवाणू ने इसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की व परीक्षित ने पत्थर इसके सिर पर मार दिया । उपरोक्त व्यक्तियों की मार-पीट से चोटें आई है मारपीट के दौरान फैक्ट्री मालिक मनोहर उपरोक्त कहता रहा की इसे जान से मार दो बाद में देख लेंगे । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 341,323,506,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।