Fri. Nov 22nd, 2024

एनएचपीसी ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही और नौ माह के अपने एकल और समेकित अनअंकेक्षित वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं । 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त नौ माह के दौरान कर  पश्चात , 2829  रुपए के एकल  लाभ में 5% की वृद्धि होकर 31 दिसंबर 2021 को समाप्त नौ माह  की अवधि में यह 2978 करोड़ रुपए हो गया है। नौ माह के दौरान कर पश्चात समेकित लाभ में 8% की वृद्धि होकर 2829 करोड़ रुपए से 3056 करोड़ रुपए हो गया है। निदेशक मंडल ने  11 फरवरी, 2022 को संपन्न बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1.31 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है जबकि वर्ष 2020-21 के लिए 1.25 रुपए प्रति शेयर अंतरिम लाभांश थी ।

चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी का संयंत्र उपलब्धता कारक नौ माह की पिछली अवधि के 88.59% से बढ़कर 91.40% हो गया है। चालू और पिछली अवधि के लिए मानक संयंत्र उपलब्धता कारक 77.35 प्रतिशत है ।

दिनांक 10.02.2022 तक ब्रिकी वसूली 8527 करोड़ रुपए है जबकि  पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 7633 करोड़ रुपए थी ।