Tue. Dec 3rd, 2024

जिला फुटवॉल संघ के 7 ए साइड फुटवॉल प्रतियोगिता प्रेसनोट

REPORTER  GORAB SOOD KULLU                      देवभूमि फ़ुटबॉल एकेडमी  ने जेजे फुटबॉल क्लब शमशी को ने 2-0 से हराया

मनाली फुटबॉल क्लब ने ओल्ड इंज गोल्ड फुटबॉल क्लब 2 – 0 से दी मात
कुल्लू
ऐतिहासिक ढालपुर खेल मैदान में ज़िला फुटबॉल संघ के द्वारा 3 दिवसीय 7 के साइड  फुटबॉल  प्रतियोगिता के दूसरे दिन 6 मैचों का आयोजन किया ।जिसमें पहला मैच डीएवी एल्यूमिनी वर्सेस दिलीप जॉय के बीच हुआ जिसमें डीएवी एल्यूमिनी ने 4-2 से दिलीप जॉय टीम को हराया ।वहीं दूसरा मैच ओल्ड इस गोल्ड वर्सेस एटीके एकेडमी के बीच हुआ ।जिसमें ओल्ड इस गोल्ड फुटबॉल क्लब ने एटीके एकेडमी को 4-0 से हराया। प्रतियोगिता में तीसरा मैच हिमालयन एंजल वर्सेस ब्रह्मा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ।जिसमें ब्रह्मा फुटबॉल क्लब ने हिमालयन एंजेल को 4-0 से हराया इसके अलावा चौथा मैच देवभमि एकेडमी कुल्लू वर्सेस जय ज्वाला एकेडमी के बीच हुआ। जिसमें देवभूमि एकेडमी ने जय ज्वाला एकेडमी को 2-0 से मात दी ।प्रतियोगिता का पांचवा मैच देवभूमि वर्सेस डीएवी के बीच हुआ। जिसमें 3-1 से डीएवी फुटबॉल क्लब जीता। प्रतियोगिता का छठा व अंतिम मैच मनाली फुटबॉल क्लब वर्सेस ओल्ड इस गोल्ड फुटबॉल क्लब के बीच हुआ जिसमें 2-0 से मनाली फुटबॉल क्लब विजेता रहा। जिला फुटबॉल संघ के महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला सेमीफाइनल मनाली फुटबॉल क्लब और देव भूमि एकेडमी के बीच होगा ।दूसरा सेमीफाइनल डीएवी वर्सेस ब्रह्मा फुटबॉल क्लब के बीच होगा उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिलाभर  की कुल 15 टीमें भाग ले रही है उनका की प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह बतौर मुख्य अतथि शिरकत करेंगे