हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ने दिनांक 15 फरवरी 2022को अपना दसवाँ स्थापना दिवसमनाया l इस स्थापना दिवस की मुख्य थीम “माइक्रो क्रेडिट (सूक्षम ऋण) स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह क्रेडिट लिंकेज एवं जन सुरक्षा योजनाएं” के माध्यम से प्रदेश की आर्थिक उन्नति में योगदान क लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया l इस अवसर पर बैंक के मुख्यालय में अध्यक्ष श्री उदय चंद्र व महाप्रबंधको व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने हवन कार्यक्रम आयोजित किया I इस अवसर पर बैंक द्वारा गागल में वित्तीय साक्षरता एवं स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह को ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमें नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के प्रभारी डॉ सुधांशु के.के.मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए I इस अवसर परहिमाचल के विभिन्न राज्यों से आये हुए स्वयं सहायता समूहों एवं संयुक्त देयता समूहोंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया Iबैंक अध्यक्ष श्री उदय चंद्र ने बताया की हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अपने 266 शाखाओं और 366 बैंक मित्र सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवा रहा हैतथा बैंक का कारोबार लगभग दस हज़ार करोड़ का हो चुका है I बैंक द्वारा भारत सरकार के विभिन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा पूरे प्रदेश में बैंक इन योजनाओं के क्रियान्वयन मे अग्रणी है |बैंक इस थीम “माइक्रो क्रेडिट (सूक्षम ऋण) स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूह क्रेडिट लिंकेजएवं जन सुरक्षा योजनाएं” के अंतर्गतविशेष अभियानचला रहा है जिसमे लगभग 1300स्वयं सहायता समूह व 1000संयुक्त देयता समूहको ऋण सुविधा प्रदान की है Iइस अवसर पर सभी जिलों के NABARD के जिला प्रबन्धक एवं ग्रामीण बैंक के सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों व एनजीओ के साथ एक virtual मीटिंग का आयोजन भी किया गया | बैंक द्वारा दिनांक 12 व 13 फरवरी को सांस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे बैंक के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अधीन कार्यरत शाखाओं व क्षेत्रीय कार्यालयों मे कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I