हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मंडी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से गांव टिल्ली तहसील सदर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वयक श्री राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा के पुरे देश में भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशानुसार 14 से 18 फरवरी, 2022 तक “गो डिजिटल गो सिक्योर” विषय पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । जिसका मुख्य उदेश्य वित्तीय लेनदेन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाना है। उन्होंने कहा के वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है कि वित्तीय लेन-देन डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा ही किया जाये। डिजिटल लेनदेन में पैसे का अंतरण बहुत ही तीव्र गति से, आसानी से और सुविधाजनक होता है तथा जिसमें सुविधा शुल्क भी बहुत ही कम या ना के बराबर होती है जिससे पैसे की बचत भी होती है साथ ही साथ इस प्रक्रिया में डिजिटल रिकॉर्ड भी बनता जाता है। इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते में पैसे मंगाना, अपने किसी अन्य खाते में पैसे ट्रांसफर करना, किसी और के खाते में पैसे भेजना, नए चेक बुक, एटीएम के लिए रिक्वेस्ट भेजना, एटीएम का पासवर्ड बदलना, मोबाइल, बिजली आदि के बिलों का भुगतान करना, इन्शुरन्स, लोन, , क्रेडिट कार्ड अप्लाई आदि सभी कार्य ऑनलाइन घर बैठे ही किये जा सकते हैं, इस के लिए आपको ना ही बैंक की ब्रांच जाना पड़ता है और ना ही लाइन में लगना पड़ता है। उन्होंने कहा के अगर आपने कोई लोन लिया है या किसी और चीज की कोई किश्त जाती है तो आप उसका भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं और ऑटो डेबिट भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी मासिक किश्त का समय पर अपने आप भुगतान हो जाएगा। इनके अलावा विभिन्न बैंक कई अन्य सर्विसेज और सुविधाएँ प्रदान करते हैं जिनका लाभ आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ले सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग से समय की पावंदी खत्म हो जाती है, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप 24*7 कभी भी अपने बैंक अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं और अपने बैंकिंग और अन्य कार्य कर सकते हैं। शिविर में लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा निगम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बैंक और नाबार्ड की विभिन्न ऋण योजनाओं से भी अवगत कराया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को समूह के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाने, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण , गृह ऋण ,वाहन ऋण आदि के बारे विस्तृत जानकारियां दी।
भूमि विकास बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह गुलेरिया ने लोगों से कहा कि हमें समय के साथ चलना चाहिए और नयी टेक्नोलॉजी को अपनाना चाहिए I
इस मौके पर सहकारी सभा के सचिव श्री प्रवीण कुमार, बैंक के पूर्व कर्मचारी शेर सिंह और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। शिविर में लोगों को मास्क भी दिए गए और लोगों को सामाजिक दूरियां बनाये रखने की अपील भी की गयी