Sun. Nov 24th, 2024
ISO 29990-2010 प्रमाणित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी के प्रधानाचार्य (Sr. Scale)  शिवेंद्र डोगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी  में
“ राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम” जो की भारत सरकार का उद्यम है के पुल  घराट   स्थित  तकनिकी सेवा केंद्र द्वारा MoU के तहत
“ Exihibition And Distribution of Certificate” नामक कार्यक्रम संस्थान में आयोजित किया गया l
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के नए आयामों से अबगत करवाना तथा व्यापार एवंम स्वरोजगार के नवीनतम पहलूओं के प्रति जागरूक करना रहा |
 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी के दो ट्रेड्स  क्रमशः Sewing Technology एवम् Draughtsman Civil के 20 तथा 42 प्रशिक्षणार्थियों ने एम्ब्रायडरी Febric painting तथा Autocad से सम्बंधित कौशल,  “ राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम” के Trainers शुषमा शर्मा और निशांत द्वारा प्रदान किया गया  |  प्रशिक्षण की अवधि क्रमशः 2 और 4 महीने  रही |
इस मौके पर प्रधानाचार्य (Sr. Scale)  शिवेंद्र डोगर ने प्रशिक्षणार्थियों को सदा उद्योग में लगे रहने और अविरल अभ्यास द्वारा कौशल को प्राप्त करने का महामंत्र बताया l
बतौर मुख्यातिथि के रूप में Branch Manager,  श्री लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए प्रशिक्नार्थियो को NSIC प्रशिक्षण केंद्र प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित Certificate वितरित किये और प्रशिक्षनार्थियो के साथ हुए  संवाद में उनको स्वरोजगार एवं कुशल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया |
इस कार्यक्रम में समूह अनुदेशक, मनोज कुमार शर्मा,  प्रदीप सिंह, भाषा अनुदेशक,  पवन सैनी,  आकृति, छाया ,दिनेश शर्मा, जगजीत राना तथा विशाल राणा, उपस्थित रहे l