क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह मंडी द्वरा दो दिवसीय मर्म
चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11/03/2022 और 12/03/2022 को
आयुष चिकित्सकों के लिए मनीष रिज़ॉर्ट मंडी मे किया गया।
इस कार्यशाला का उदघाटन श्री जतिन लाल,सहायक उपायुक्त जिला मंडी
द्वारा किया गया।
इस दौरान श्री डॉ राजेश नरियाल, जिला आयुर्वेद अधिकारी मंडी, संस्थान
के भूतपूर्व सहायक निदेशक डॉ सुरेंदर कुमार शर्मा और डॉ ओम राज शर्मा
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
इस में कुल 31 प्रतिभागी मौजूद रहे। इस कार्यशाला में डॉ. शिशिर
प्रसाद, उतराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी और डॉ. गौरव फुल्ल, चौधरी ब्रह्मप्रकाश
आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान दिल्ली के दो विशेषज्ञ वक्ता रहे और इसमे
प्रतिभागियों के लिए व्यक्तिगत प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में पूरे शरीर में मर्म बिंदुओं पर तथा विभिन्न रोगों और
विभिन्न मर्म स्थानों को किस प्रकार चिकित्सीय रूप में उपयोग किया जाए इस
बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भाग लेने वाले आयुर्वेद चिकित्सक
अधिकारियों को इसका अभ्यास भी करवाया गया।
इस दौरान संस्थान के सहायक निदेशक डॉ राजेश सन्ड, अनुसंधान
अधिकारी डॉ विनीता नेगी और डॉ अनुभा चाँदला उपस्थित रहे।