Sat. Nov 23rd, 2024

एनएचपीसी, चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा आज दिनांक 27.04.22 को “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्‍तर्गत राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालय, करियां के विद्यार्थियों एवं शिक्षको का पावर हाउस का शिक्षात्‍मक भ्रमण करवाया गया । कार्यक्रम के दौरान वरिष्‍ठ  अधिकारियों  ने विद्यार्थियो का पावर हाउस परिसर मे स्वागत किया तदनुपरान्त चमेरा II पावर हाउस के विभिन्न अवयवो के विषय मे विद्यार्थियो को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए बताया गया कि भारत सरकार व एनएचपीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार छात्रों के Skill Development व उनके तकनीकी ज्ञान को प्रोत्साहित करने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है ।

 

कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालय, करियां की  शिक्षिका श्रीमती पुजा देवी व श्रीमती सारिका देवी ने चमेरा-II पावर स्टेशन द्वारा आयोजित शिक्षात्‍मक भ्रमण के लिए पावर स्टेशन को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाने का अनुरोध किया । इस अवसर पर अन्य अधिकारीगण, राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालय करियां के शिक्षकगण तथा छात्र- छात्राएँ कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहें ।