Sat. Nov 23rd, 2024
केन्द्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री रखेंगे सिंथेटिक एस्ट्रोटर्फ हॉकी खेल मैदान की आधारशिला
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि केन्द्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 08 मई, 2022 को सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत लगभग 2.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सिंथेटिक एस्ट्रोटर्फ हॉकी खेल मैदान की आधारशिला रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इस स्टेट ऑफ आर्ट एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान में खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा यहां राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले भी आयोजित किए जा सकेंगे।