मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सोलन कर्मचारियों सहित शाम के समय पैदल गश्त व मादक पदार्थों के खोज कार्य हेतू मोहन पार्क गेट के बाहर पहुंचा तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम सन्नी ठाकुर है पार्क के अन्दर पिछली तरफ लगे बेन्च पर बैठा हुआ है, जिसके पास एक कैरी बैग में निषेध कैप्सूल है । जिस सूचना पर उक्त युवक की तलाश मोहन पार्क में की जाकर पार्क के अन्दर एक व्यक्ति कैरी बैग सहित बैठा हुआ पाया गया । उक्त व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम सन्नी ठाकुर पुत्र स्व0 श्री भगत राम नेगी निवासी गांव बोच डा0 देवठी तह व जिला सोलन बतलाया । कैरी बैग की तलाशी लेने पर कुल 413 कैप्सूल निषेध बरामद हुये । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में सन्नी ठाकुर को गिरफ्तार किया जाकर अभियोग धारा 21 ND&PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2) दिनांक 09-05-2022 को श्री संजय चौहान पुत्र श्री जगत राम चौहान निवासी रेलवे लाईन चम्बाघाट तै0 व जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पर प्रेषित किया कि दिनाँक 06.05.2022 को यह अपने काम से शहर से बाहर था तो दिनांक 08.05.2022 को मकान मे कार्य कर रहे मजदुरों ने इसे बतलाया कि खिड़कियों के लिये बनाई गई लोहा ग्रील कुल 28 पीस चोरी हो गये है । दिनाँक 09.05.2022 को यह सोलन में अपने मकान मे आया तो देखा कि उपरोक्त निर्माणाधीन मकान मे रखी खिड़कियों की लोहे ग्रील WINDOW GRILLS (BIG & SMALL) कुल 28 पीस, WELDING HOLDER WITH LEAD, CUT PIECES OF IRON ETC चोरी हो गए है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में धारा अभियोग धारा 457,380,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर अभियोग में सूरज सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी तिलपत सुरदार कलौनी तहसील सराई जिला फरीदाबाद. हरीयाणा व कमल कुमार पुत्र श्री बन्सी राम निवासी देहूँघाट तहसील व जिला सोलन को गिरफ्तार किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है
3) दिनांक 09-05-2022 को कुलदीप मान्टा पुत्र श्री मोहन लाल निवासी गांव रूखला डा0 रावला क्यार तैह0 कोटखाई जिला शिमला ने ब्यान किया कि यह पंकज होटल पट्टा मोड़ में बतौर RECEPTIONIST कार्यरत है । दिनांक 09-05-2022 को प्रातः के समय सचिन कुड़ा फैंकने HOTEL के BACK SIDE में गया था तो अण्डें की एक TRAY हवा में उड़ कर पड़ौस के HOTEL PUNJABI DHABA में चली गयी, उसके बाद HOTEL पंजाबी ढाबा का मालिक गौरव भंडारी पंकज होटल के किचन में आ गया तथा जोर-जोर से गाली गलौच करना शुरू कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा । इसने गौरव भण्डारी से विनती की कि गाली-गलौच मत करो ट्रे उठा लेंगे जिसने इसके साथ भी गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और बोला तुझे देख लूंगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा । गौरव भण्डारी किचन से पकड़ कर इसे बाहर रोड़ पार्किंग में ले गया और निखिल, गौरव भण्डारी ने इसे मारना शुरु कर दिया। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा451,323,504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
4) दिनांक 09-05-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 227 चालान किये जाकर कुल 59,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें DRUNKEN DRIVING=06, OVER SPEEDING=43, USE MOBILE WHILE DRIVING = 01, WITHOUT DRIVING LICENSE=04, W/O HELMET=41, W/O SEAT BELT=19 तथा अन्य में 113 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम में 04 चालान किया जाकर 400/- रू0 जुर्माना किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,