REPOTER TARUN VERMA SHIMLA कहा जाता है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती । महादेव की नगरी चूड़धार मैं एक ऐसी ही अनहोनी देखने को मिली है अप्रैल महीने तक तो हम कई बार सुनते हैं कि चूड़धार में बर्फ गिरी । लेकिन इस बार मई के दूसरे पड़ाव में चूड़धार में हाल ही में बर्फबारी हुई है ताजा हिमपात देखने को मिला है अंदाजा लगाया जा रहा है की 2:30 से 3 इंच बर्फबारी हुई है । जिससे की चौपाल और आसपास के क्षेत्रों में भी शीतकालीन लहर दौड़ गई है । और सुहाना मौसम देखने को मिल रहा है ।