Tue. Dec 3rd, 2024

मंडी, 28 मई । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 30 मई सोमवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के कुथाह के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने दी । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोहपर बाद 1.20 बजे कुथाह पहुंचेगे तथा जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे । उनका सायं 3.20  बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।
बता दें, कुथाह मेला सराज घाटी में धार्मिक नजरिये के साथ साथ व्यापारिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर यह मेला गुच्छी के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है।