Wed. Jan 15th, 2025
 REPOTER TARUN VERAM जैसा कि हम जानते हैं कि नशे का कारोबार हिमाचल में दिन प्रतिदिन अपनी जड़े बनाता जा रहा है।
एक ऐसी खबर शिमला जिले के रामपुर से आई है जिसमें रामपुर के नोगली मैं चिट्ठा तस्करों के खिलाफ शिगड़ा रबड़ वाली पंचायतों के महिला मंडल वह ग्रामीणों ने खोला मोर्चा कहा नहीं पनपने दिए जाएंगे नशा तस्कर।
इस मोर्चे में  शिगड़ा पंचायत के महिला मंडल की महिलाएं और बहुत से लोग एकत्रित पाए गए और एक बहुत ही बड़ा आंदोलन आज रामपुर में इनके द्वारा चिट्ठे के खिलाफ किया गया जिसमें कार्यवाही की मांग की गई और काफी क्रोध व्यक्त किया गया। जानकारी के अनुसार खबर आई है वहां के लोगों का कहना है कि पिछले कल ही वहां के एक लड़के की मौत इस नशे से हुई है जिस पर वहां की जनता बहुत ही क्रोधित है और वहां रह रहे लोगों में जो भी इस कारोबार में शामिल है उनके घर घर जाकर आज लोगों ने आंदोलन किए और क्रोध व्यक्त किया जिसमें शक के आधार पर कई दुकानों के ताले भी तोड़े गए और जहां भी किराए के कमरों में रहकर लोग इतने कारोबार कर रहे थे वहां मकान मालिकों से बात की गई और उन्हें बाहर निकालने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि जब तक रामपुर से चिट्टे कारोबार बंद नहीं होगा यह आंदोलन नहीं रुकेगा। जानकारी के अनुसार इसमें ग्राम ग्राम पंचायत सिगड़ा के 15 महिला मंडल मौजूद रहे और रामपुर के बहुत लोग भी इस आंदोलन में मौजूद थे। और प्रशासन से मांग की कि जल्दी इस पर कोई कार्यवाही की जाए वरना यह आंदोलन बढ़ता ही जाएगा। लोगों ने महिला तस्करों के कमरों व दुकानों के ताले छुड़वाए और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि कितना हिमाचल में एक बहुत ही बड़ी चुनौती बनता जा रहा है जिसमें हमारे बहुत छोटी उम्र के लड़के भी छोटी सी उम्र में ही अपनी जिंदगी से हार कर मौत के मुंह में जा चुके हैं इसी तरह सभी को इसके बारे में जागरूक होने की जरूरत है।