शिमला, 06 जून
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दूसरे दिन आज नृत्य प्रतियोगिता, पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, साहित्य उत्सव, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक का आयोजन ऐतिहासिक रिज मैदान पर किया गया।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव में नृत्य प्रतियोगिता में 50, पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में 10 दलों के 120 कलाकारों ने भाग लिया।
उत्सव में अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने भरपूर आनन्द लिया।