REPOTER TARUN VERMA परमाणु पुलिस ने 2स्कूटी सवार व्यक्तियों से चिट्टा बरामद किया । जानकारी के अनुसार एक स्कूटी चंडीगढ़ से सोलन की तरफ आ रही थी जब पुलिस ने उसे रोका और कागज की डिमांड की तो वह हड़बड़ा गए और उसमें से पीछे वाला व्यक्ति उतरकर चंडीगढ़ की तरफ भागने लगा जो पुलिस के द्वारा दबोच लिया गया। स्कूटी टेंपरेरी नंबर एचपी 14t नारंग मोटर। जब उस व्यक्ति को दबोचा गया तो उसके पास से एक सुपर स्टार गोल्ड फ्लैक की डब्बी बरामद की गई जो कि उसने पुलिस को देखकर साइड में फेंकने की कोशिश की लेकिन तब तक पुलिस ने उसे दबोच लिया । जब डब्बी खोलकर देखा गया उसमॆ 8 पॉइंट 89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। व्यक्ति की पहचान कपिल कुमार निवासी सलोगड़ा उम्र 28 वर्ष और चालक की पहचान पारस निवासी स्लोगड़ा उम्र 27 वर्ष वर्ष बताई जा रही है। परमाणु पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है पता लगाया जा रहा है कि यह कहां से लेकर आ रहे थे ।याद रहे कि आए दिन हिमाचल में बाहर सेआने वाले बाहर से लेकर आ रहे व्यक्तियों को पुलिस पकड़ रही है। जो कि हिमाचल में नशा पहुंचा रहे हैं आए दिन इस नशे की चपेट में सैकड़ों युवा आ रहे हैं और कई अपनी जान भी गवा रहे हैं ।