Sun. Nov 24th, 2024

मंडी, 8 जून । आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आज भ्यूली स्थित भीमा काली मंदिर के सभागार में जिला मंडी के विभिन्न बैंकौं द्वारा ऋण उमुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मंे बैंक अधिकारियों ने बैंको द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
रिजर्व बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने डिजिट्ल सेवाओं से जुड़े लेन-देन एवं डिजिट्ल सुरक्षा के बारे में जानकारी सांझा की, वहीं डीडी नाबार्ड ने जिले मे नाबार्ड द्वारा चलाये जा रही विभिन्न योजनाओं  एव स्वयं सहायता समुह के आर्थिक विकास मंे योगदान बारे बताया।
इस अवसर पर विभिन्न बैंकों ने 287 लाभार्थियों को 24.46 करोड़ रुपये ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए ।
कार्यक्रम मंे हिमाचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उदय चंद्र, पंजाब नैशनल बैंक के मंड्ल प्रमुख विजय कुमार मुंजाल, रिजर्व बैंक शिमला से यश वर्मा, डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा, डीएम  सहकारी बैंक मंडी ए.के गथानिया, कार्यक्रम के संयोजक बैंक यू.बी.आई से आशीष नेगी, जिला अग्रणी प्रबंधक सुरेश कुमार बोध एवं विभिन बैको के शाखा प्रबंको ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में विभिन्न बैंकौं, रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया ।
000