REPOTER RITU SHARMA SHIMLA IGMC शिमला से पुलिस थाना दाड़लाघाट पर सूचना प्राप्त हुई थी किदिनेश कुमार, पुत्र श्री ज्ञानचन्द, गांव असलु, डाकघर चाखड़, तहसील अर्की, जिला सोलन, हि0प्र0, उम्र 27 वर्ष को दिनांक 23/8/21 को गिरने के कारण ईलाज के लिए IGMC अस्पताल, शिमला लाया गया था जो उस दिन से ही कोमा में था, जिसकी मृत्यु हो गई है।जिस सूचना पर दिनांक 18/09/21 को मुख्य आरक्षी सुनील कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना दाड़लाघाट अन्य कर्मचारियों सहित IGMC शिमला पहुंचे। तो वहां पर श्रीनविन्द्र कुमार सिंह, पुत्र श्री त्रिलोक सिंह, गांव असलू, डा0 चाखड, तह0 अर्की, जिला सोलन का ब्यान कलमबंद किया गया, जिसने ब्यान किया कि दिनांक 23/08/2021 को यह अपने घर पर था तो शाम के समय इसके मौसा को गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि दिनेश कुमार गांव असलू मैथी लिंक रोड के पास पांव फिसलने से गिर गया है और बैहोशी की हालत में है। जिस पर यह अपने मौसा के साथ मौका पर पहुचा तो वहां पर कमलेश, पवन, धर्मपाल व जगदीश जो असलू गांव के रहने वाले है, मौजूद थे तथा दिनेश कुमार लिंक रोड के पास गिरा हुआ था और बेहोशी की हालत मे था । कमलेश, पवन, धर्मपाल व जगदीश ने इसे बताया कि यह सभी पानी सप्लाई की पाईपे जोड़ने के लिए आए थे जो असलू से मैथी के लिये लिंक रोड का कार्य होने के कारण टूट गई थी। जब यह लोग पाईपे जोड कर वापिस घर जा रहे थे तो दिनेश कुमार का रास्ते मे पांव फिसल गया और वह लिंक रोड से करीब 10-12 फुट निचे गिर गया तथा वहीं पर बेहोश हो गया था। ये लोग दिनेश को ईलाज के लिये अर्की अस्पताल ले गये थे। जहां से चिकित्सक ने दिनेश को आगामी उपचार हेतु IGMC शिमला रैफर कर दिया था।दिनांक 17/09/21 IGMC अस्पतालशिमला मे उपचार के दौरान दिनेश कुमार की मृत्यु हो गई थी। दिनेश कुमार की मृत्यु पर किसी ने कोई संदेह प्रकट न किया है। जिस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में धारा 174 दण्ड प्रकिया सहिंता के अनुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।