उप निरिक्षक नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी SIU कुल्लू अपनी टीम के साथ गुशैनी वाजार से आगे वठाहड़ की तरफ वराये गश्त पर मौजूद थे तो इनको खास मुखवर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम झुड़ू राम पुत्र वेद राम गांव गलींगचा थाना व तहसील बन्जार जिला कुल्लू हि0प्र0 व उम्र 39 साल जिसके पास पिठु वैग है और उसमे भारी मात्रा मे चरस है जिस पर उप निरिक्षक नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी SIU कुल्लू ने अपनी टीम के साथ चिपणी लिंक रोड़ के पास नाकावंदी करी तो समय करीव 8.40 वजे रात वठाहड़ की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जिसके पास पिठू वैग था पुछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम झुड़ू राम उपरोक्त वतलाया जो शक की विनह पर वैग की तलाशी ली तो वैग के अन्दर 3 किलो 115 ग्राम चरस व्रामद हुई जिस पर थाना बन्जार में मुकदमा न0 136/22 दिनांक 18-10-22 U/S 20 OF ND&PS ACT थाना बन्जार मे दर्ज हुआ । मुकदमा की आगामी तफ्तीश ASI पुरेन्दर थाना वन्जार कर रहा है।