Thu. Jan 2nd, 2025

कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बुधवार को स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और अन्यों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की डोज ली। उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन को लेकर आशंका और भ्रम से बचने की अपील की।
उनके अलावा डीएसपी जिला मुख्यालय करन गुलेरिया और डीएसपी बल्ह अनिल पटियाल सहित पुलिस व होम गार्डस के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की डोल ली।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के आगे आकर वैक्सीन लगवाने से जिले भर के कर्मियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। इससे कोरोना डोज लेने को अन्य कर्मचारियों का विश्वास और बढ़ेगा।