Thu. Dec 5th, 2024

 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी विजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अरुण कुमार सपुत्र श्री मदन लाल निवासी गांव व डाकघर रजयाना 53 मील तहसील नगरोटा बगंवा जिला कांगड़ा व भरत सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव व डाकघर घ्रुकरीतेह जिला कांगड़ा के कब्जा से 503 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।