Thu. Jan 2nd, 2025

पुलिस चौकी शहर सोलन कर्मचारियों सहित गश्त हेतू पुराना उपायुक्त कार्यालय में शाम के समय मौजूद था तो कोटलानाला राजगढ़ रोड़ की तरफ से एक मोटर साईकल आया जिस पर अकेला चालक ही सवार था। उपरोक्त मोटरसाईकल जो आगे से क्षतिग्रस्त हालत में था तथा इसकी आगे की नम्बर प्लेट भी नहीं थी, को चैकिंग हेतू रोका गया। उक्त मोटरसाईकल की पिछली नम्बर प्लैट पर मोटरसाईकल का नम्बर HP14D-0733 (Hero) लिखा पाया। चैकिंग के दौरान मोटर साईकल चालक से उसका ड्राईविंग लाईसैंस व मोटरसाईकल के कागजात मांगे गए। मोटरसाईकल चालक ने अपनी पीठ पर उठाए हुए बैग को उतारा व पीठू बैग की चैन खोलकर कागजात व ड्राईविंग लाईसैंस निकालने लगा। इसी दौरान मोटरसाईकल चालक के बैग से एक दवाई का छोटा पत्ता नीचे गिर गया व मोटरसाईकल चालक ने तुरंत अपना बैग बंद कर दिया। मोटर साईकल चालक ने पूछने पर अपना नाम संदीप कुमार पुत्र श्री रामकृष्ण निवासी आर्दश नगर कारगील मोहल्ला धोबीघाट वार्ड न0 15, तैहसील व जिला सोलन उम्र 32 साल बतलाया जिसके बैग की तलाशी लेने पर कुल 54 नशीले कैप्सयुल बरामद हुये । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21 ND&PS Act में पजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।