Thu. Sep 12th, 2024

अमीत डोभाल पुत्र श्री चन्द्र मोहन डोभाल निवासी ज्योति सदन पवन विहार नजद Degree College Boys hostel सोलन ने ब्यान ने ब्यान किया कि दिनांक 11-08-2020 को समय करीब 8 बजे रात इसे सूचना प्राप्त हुई कि इसके पिता जी का Accident हुआ है जिस पर यह तुरन्त अस्पताल पहुंचा जहां पर इसे अस्पताल में रोबिन ने बतलाया कि शाम के समय एक Pickup न0 HP-64B-1747 ने इसके पिता श्री चन्द्र मोहन डोभाल जो कोटला नाला से अपने घर जा रहे थे को Back करती हुये टक्कर मारी है जिससे इसके पिता जी के सिर मे चोटे आई है । जिन्हे रोबिन व अन्य लोग ईलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल सोलन लाये है । यह हादसा कोटला नाला से आगे ठाकुर पार्किगं से ऊपर सड़क पर हुआ है । यह हादसा Pickup न0 HP-64B-1747 के चालक द्वारा लापरवाही के कारण चलाने से हुआ है । जिस सन्दर्भ में उपरोक्त पिक-अप चालक के विरूद्ध पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है