अटल शिक्षा नगर स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री विनोद कुमार को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूनिवर्सल मेंटर्स एसोसिएशन ने ‘रजिस्ट्रार ऑफ़ द ईयर – 2022’ का अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें 27 अगस्त 2022 (शनिवार) को नई दिल्ली के द होटल प्राइड प्लाजा, एरोसिटी, में उच्च शिक्षा नवाचार और प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन – 2022 के दूसरे संस्करण में दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सल मेंटर्स एसोसिएशन ने ब्रेनवन्डर्सिस के सहयोग से किया जिसमें, इवेंट की प्रतिष्ठित जूरी ने अनेक आवेदकों की सूचि में से वर्ष 2022 के रजिस्ट्रार की श्रेणी के तहत विनोद कुमार, रजिस्ट्रार, आईईसी विश्वविद्यालय को चयनित और सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख सरकारी गणमान्य व्यक्तियों सहित विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, बिजनेस स्कूलों, आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी के निदेशक, कुलपति और डीन भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने रजिस्ट्रार, विनोद कुमार के इस सम्मान के लिए उनकी प्रशंसा की और सभी को उनके बेहतर कार्य पद्धति से प्रेरणा लेने की बात कही।