Fri. Jan 3rd, 2025

आज सोलन शहरीं कांग्रेस ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए , व उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लिया । इस उपलक्ष पर सावित्री सांख्यान , कंचन राणा , सुनीता , कुलराकेश पन्त, सरदार सिंह ठाकुर , कृष्ण ग्रोवर , सुरेंदर सेठी, भूषण कुमार , नरेंद्र कुमार ,सुभाष वर्माणि , जतीन साहनी , सुरेंदर ठाकुर , विक्रम ठाकुर ,मनोज कुमार , रजत थापा,यजु पंत , मनोज गुप्ता , विनेश धीर , रोहित शर्मा, संदीप ठाकुर , सचीन ग्रोवर , जगमोहन मल्होत्रा अंकुश सूद सहित अन्य लोग मौजूद थे।