Thu. Dec 12th, 2024

मंडी, 15 फरवरी: जिला आयुर्वेद अधिकारी मंडी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा आरंभ की गई वेलनेस क्लीनिक योजना के अंतर्गत मंडी जिला में दो कल्याण आश्रमों को अपनाया गया है । बाल गृह भरनाल, सरकाघाट तथा वृद्ध आश्रम भंगरोटू को वेलनेस क्लीनिक योजना में लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों में हर माह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों एवं विशेष बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा समय-समय पर वेलनेस क्लीनिक तथा अपनाए गए आश्रम के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है । कोरोना काल में समय-समय पर आश्रम में रहने वालों को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा लाभार्थियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा व च्यवनप्राश आदि उपलब्ध करवाया गया । लाभार्थियों को योग मैट उपलब्ध करवाई गई हैं और शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दी गई ।