शिमला, 16 जनवरी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय उच्च मार्ग को अतिक्रमण रहित बनाने के लिए बैठक ली।
उन्होंने विद्युत, पुलिस, वन, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस क्षेत्र में जन साधारण को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के लिए सूचित करें तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को अतिक्रमण रहित बनाने के लिए पुलिस बल का सहयोग लें, जिससे कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग को शीघ्र दुरुस्त बनाया जा सके।
उन्होंने सभी विभागों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण मनोज कुमार, बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रताप चैहान, वन विभाग के एसीएफ ओम प्रकाश तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
.0.