Sun. Dec 22nd, 2024

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने गत दिवस 220/66/22 केवी जीआईएस एवं उप-केन्द्र बोकटू का निरीक्षण किया। उन्होंने बोकटू स्थित उप-केन्द्र के साथ लगती भूमि के धसने पर चिंता व्यक्त की तथा विद्युत प्रशासन को शीघ्र मुरम्मत करने के निर्देश दिए ताकि यहां लगे ट्रांसफाॅर्मर को किसी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने विद्युुत प्रशासन को सर्दी के मौसम के दौरान सुचारू व निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए समय रहते प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि इस विद्युत उप-केन्द्र से रिकांग पिओ व साथ लगती पंचायतों सहित पूह, हंगरंग घाटी व काजा-स्पीती क्षेत्र के लिए विद्युत आपूर्ति होती है। उन्होंने विद्युत केन्द्र के साथ लगती भूमि का सौंदर्यकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत केन्द्र पर माॅक ड्रील करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता ताशी छोड़ूप, सहायक अभियन्ता निखिल चंदेल, सहायक अभियन्ता रिकांग पिओ बीरबल नेगी भी उपस्थित थे।