Sat. Dec 21st, 2024

 CRIME REPOTER  S.D SONI  उप निरिक्षक संजय कुमार प्रभारी पुलिस थाना कसौली कर्मचारियों सहित गांव मशोबरा में दिन के समय यतायात चैकिंग कर रहे थे तो परवाणू की ओर से ट्रक न0 HP 64B 3752 आया, जिसे चैकिंग हेतू रोका गया । ट्रक के कागजात मांगने पर ट्रक चालक मौका पर गाड़ी के कोई भी कागजात पेश न कर सका । ट्रक चालक से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री कुलदीप कुमार निवासी गांव कसौल बैली डाकघर व तहसील कसौली जिला सोलन बताया । संदेह होने पर ट्रक को जब चैक किया गया तो उसके अंदर से 4.6 ग्राम हेरोईन तथा 4.2 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 20, 21 ND & PS ACT में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।