Thu. Dec 26th, 2024

मंडी, 19 फरवरी: सेना भर्ती निर्देशक मंडी कर्नल एम राजा राजन ने बताया कि भारतीय थल सेना में सिपाई फार्मा पद के लिए 18 मार्च से 25 मार्च तक इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा । इसमें जिला मंडी, कुल्लू और लाहौलस्पिति के सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर पहली फरवरी से आरंभ हो गया है, जिसकी प्रक्रिया 2 मार्च, 2021 तक चलेगी । भर्ती के इच्छुक युवा सेना की वेबसाईट पर अपना पंजीकरण करवा लें । उन्होंने बताया कि 30 मई, 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।