Wed. Jan 15th, 2025
   REPOTER  TARUN VERMA     चौपाल के समीप स्थित गांव बामटा के नजदिक भाबर में एक एक पिकअप Hp-63 3453दुर्घटनाग्रस्त हुई सूत्रों के मुताबिक खबर आई है कि इसमें 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें कि दो व्यक्ति नेपाल से संबंध रखते हैं और एक वहां स्थाई निवासी ममवी का रहने वाला है । इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि एक अभी चौपाल ताई अस्पताल में उपचाराधीन है । मृतकों की पहचान मनोज गांव में ममवी तहसील चौपाल और जो नेपाली मूल का व्यक्ति था उसका नाम कुलदीप वह चौपाल के एक गांव झगड़ा में रहता था । चंदन जोकि जो कि नेपाल से संबंध रखता है नेरवा  अस्पताल  में उपचाराधीन है और स्थिति गंभीर बताई जा रही है । नेरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिसमें वहां स्थाई गांव वालों का भी काफी सहयोग रहा ।