Fri. Jan 3rd, 2025

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए कोविड-19 “जन आंदोलन” की मुहिम में एनएचपीसी चमेरा-III पॉवर स्टेशन द्वारा स्थानीय लोगो को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान लगातार किया जा रहा है। अभियान के इस चरण के अन्तर्गत कोरोना से बचने के उपायों :- बार बार हाथ धोने, सही से मास्क पहनने और दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ “जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं” के नारे को दर्शाता पोस्टर दिनांक 17.11.2020 को मैहला क्षेत्र में विशेष कर बाजार, मैहला उप डाक-घर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान छात्रावास मैहला, बाल-आश्रम मैहला, भारतीय स्टेट बैंक मौहला शाखा इत्यादि जगहों पर लगाया गया।

इससे पूर्व जन-आंदोलन के अंतर्गत भरमौर व धरवाला में स्थित विभिन्न जगहों पर बैनर व पोस्टर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा चुका है।

एनएचपीसी द्वारा चम्बा जिले में उत्पादित की जाने वाली कुल 1251 मेगावाट विद्युत में से चमेरा-III पावर स्टेशन 231 मेगावाट विद्युत का महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है जिसका लाभ सारे उत्तर भारत को पहुँचाया जा रहा है । चमेरा-III पावर स्टेशन विद्युत उत्पादन के अलावा स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद और फंसे हुए श्रमिकों के लगभग 320 परिवारों को राशन सामाग्री,50 परिवारों को स्वच्छता किट (सेनेटाइजर, मास्क, हैंडवॉश इत्यादि) का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त एडीएम भरमौर को सरकारी कार्यालयों में आने वाले आम लोगो के इस्तेमाल के लिए पेडेस्टल हैंड सेनीटाइज़र डिस्पेन्सर का वितरण किया गया जिसका उपयोग करके आम लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकें।

***