Fri. Dec 27th, 2024

एन.डी.पी.एस.अधियम का मामला
अभियोग संख्या 37/21 दिनाँक 11.3.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में मु.आ. विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई पुलिस उप.मण्डल सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत महेन्द्र सिंह सपुत्र श्री काली दास निवासी गाँव घरवासडा डाकघर ढलवाण तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी (वर्तमान पत्ता मालिक नैणा ढाबा सैक्टरी का कोठा ) के कब्जा से 103 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट का मामला
अभियोग संख्या 58/21 दिनांक 11.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्दर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता यशवन्त कुमार सपुत्र श्री निक्का राम निवासी गांव दरवेहड डाकघर रज़वाडी, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह घर जा रहा था तो उत्तम चन्द व तारा चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

विशेष कार्यक्रम:-
आज, हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री राम ठाकुर जी ने पुलिस लाईन मण्डी में कार्यालय भवन पुलिस अधीक्षक मण्डी की आधारशिला रखी, इस भवन निर्माण के लिए कुल खर्च 5,66,81,633 / – रुपये होंगे , साथ ही तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पण्डोह के बहुउद्देशीय हॉल की भी आधारशिला रखी ।

इसके अलावा इस अवसर पर, हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने पुलिस लाईन मण्डी में मंडी पुलिस के “एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र” का भी उद्घाटन किया। इस प्रणाली का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना एवं आपराधिक गतिविधियों पर तकनीक के द्वारा नज़र रखना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करना है ।