Fri. Oct 11th, 2024

अभियोग संख्या 165/2021 दिनांक 13.06.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03 विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हराबाग में मौजूद था तो माधव कोहली सुपुत्र श्री आशीष कोहली हाउस न0 532 आनन्द विहार लुधियाना तहसील लुधियाना (पंजाब) के कब्जा से 32.7 ग्रांम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।