Sat. Jul 27th, 2024

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हिमाचल कोविड केयर ऐप अब आइओएस उपभोक्ताओं (यूजर्स) के लिए एप्पल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप का शुभारंभ कोविड मरीजों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 22 मई, 2021 को किया गया था। उन्होंने कहा कि इस ऐप का उद्देश्य बिना लक्षणों और हल्के लक्षणों वाले विशेषकर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों को चिकित्सकों से जोड़ना, उनके स्वास्थ्य मानदंडों की निरंतर निगरानी करना तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता होने पर उन्हें शीघ्र अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लेना है।

उन्होंने कहा कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने ओम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से हिमाचल कोविड केयर ऐप को डाउनलोड कर अपनी व स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण जानकारी इसमें अपलोड कर इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में होम आइसोलेशन में रह रहे 984 कोविड मरीजों ने अब तक इस सुविधा का लाभ उठाया है।