Mon. Dec 2nd, 2024

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्दवलाल शर्मा ने शिमला तथा आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एसजेवीएन फाउंडेशन की सीएसआर पहल- सतलुज संजीवनी सेवा के अंतर्गत नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में एक मोबाइल हेल्‍थ वैन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर निदेशक (कार्मिक)-सह-अध्य-क्ष, एसजेवीएन फाऊंडेशन, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहीं।

एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री नन्दोलाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के प्रति सदैव वचनबद्ध है और अपने सीएसआर कार्यक्रमों के जरिए हितधारकों के जीवन की गुणवत्ता के उन्नयन के लिए प्रयासरत रहता है। स्थानीय समुदायों को 14 मोबाइल हेल्थ वैनों के जरिए उनके घरद्वार पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सतलुज संजीवनी सेवा कार्यक्रम की शुरुआत एसजेवीएन सीएसआर फाउंडेशन के झंडे तले वर्ष 2012 में की गई।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि पहले से ही 13 मोबाइल हेल्थउ वैनें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार एवं महाराष्ट्र के 11 जिलों, 101 ग्राम पंचायतों तथा 197 सामुदायिक स्थानों को कवर करते हुए सेवाएं प्रदान कर रही हैं जिसके अंतर्गत नौ लाख से ज्यादा लोगों को उपचार सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। प्रत्येक मोबाइल हेल्थ वैन में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा सहायक स्टाफ से युक्त एक क्वालिफाइड मेडिकल टीम होती है और यह बेसिक डायग्नोस्टिक परीक्षण उपकरणों से लैस होती है।

एसजेवीएन फाउंडेशन कोविड -19 के विरुद्ध लड़ाई में वित्तीय मदद देने सहित स्वास्थ्य देखभाल एवं स्वच्छता, शिक्षा एवं दक्षता विकास, समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण, सततशील विकास, संस्कृति, विरासत एवं प्रसिद्ध स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन, खेलों के विकास, सशस्त्र बल के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों हेतु उपाय, कुदरती आपदाओं/विपदाओं के दौरान राहत, अवसंराचनात्मक विकास, सामुदायिक विकास तथा ग्रामीण विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।

एसजेवीएन को नवोन्वेजषी एवं सततशील सीएसआर पहलों की जरिए समाज पर सकारात्मभक प्रभाव डालने के प्रति किए गए इसके प्रयासों के सम्मा नस्वसरूप कई प्रतिष्ठित पुरस्काीर प्रदान किए गए हैं। कंपनी को कोरोना वारियर्स की श्रेणी के अंतर्गत सीआईडीसी विश्विकर्मा अवार्ड-2021 से नवाजा गया है। इसके स्वा स्य्रद क्षेत्र में विभिन्नव पहलों की शुरूआत करने के लिए हेल्प्एज इंडिया द्वारा ‘’गोल्ड0 प्लेपट अवार्ड‘’ से भी नवाजा गया है।