Thu. Jan 2nd, 2025

कलचाम्ब व च्यूनी गांव के 1-1 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
मंडी, 19 जुलाई: उपमंडलाधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि थुनाग उपमंडल के गांव कलचाम्ब में 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद गांव कलचाम्ब के वार्ड 5 और गांव च्यूनी के वार्ड 7 को कंटेनमेंट जोन व ग्राम पंचायत च्यूनी के तहत जुगाटन के वार्ड 5 को बफर जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा। लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण रोक रहेगी। उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी। जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तो के साथ जारी रहेंगी