Fri. Oct 11th, 2024

किन्नौर जिला के विद्युत उपमण्डल भावानगर के सहायक अभियन्ता आशीष कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी नाथपा-कटगांव फीडर के तहत आने वाले गांव काफनू स्थित एम/एस पनचोर जल विद्युत लिमेटिड की टाॅवर लाईन के मुरम्मत कार्य के चलते 5 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक पूरी भावा वैली में विद्युत आपूर्ति (कम्पलीट शट डाउन) बाधित रहेगी।