Sat. Oct 12th, 2024

किन्नौर जिला में आज कोविड-19 के 101 सेम्पल लिए गए जिनमें से 4 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज कुल 101 सेम्पल लिए गए जिनमें से 4 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव, 47 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 50 सेम्पल आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव आने वालों में 17 व 21 वर्षीय 2 पुरूष गांव रिस्पा, 53 वर्षीय पुरूष पूह व 54 वर्षीय पुरूष पांगी गांव से संबंधित है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कोविड-19 के 16,326 सेम्पल लिए गए हैं। जिले में अब तक पाॅजिटिव के 1224 मामले सामने आए हैं तथा इसमें 172 मामले सक्रिय हैं, जबकि 1037 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में स्वस्थ होने की दर 8.47 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड के कारण 15 रोगियों की मौत हो चुकी है।
.0.