वार्षिक गतिविधियों में खर्च किये जायेंगे 150 करोड़ रूपये: कैम्पा की कार्यकारी समिति की आठवीं बैठक में लिया निर्णय
प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की कार्यकारी समिति की आठवीं बैठक होटल होली डे होम शिमला में प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख श्री अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं सी. ई. ओ. स्टेट ऑथोरिटी कैम्पा श्री नागेश कुमार गुलेरिया द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों से आये हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया । बैठक की आरम्भ में कैम्पा की फाइल फोल्डर का अनावरण भी किया गया। बैठक के दौरान सातवीं बैठक में लिए गए विभिन्न मुद्दों पर लिए गए निर्णयों की भी बैठक के प्रारंभ में समीक्षा की गई। इस बैठक में 10 विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई , जिसमे सभी प्रस्तावों को पारित किया गया। महत्वपूर्ण निर्णयों में कैम्पा परियोजना की अपनी वेबसाइट विकसित करने के लिए कार्यकारी समिति ने प्रस्ताव पारित किया। तथा वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए कैम्पा के माध्यम से होने वाली वार्षिक गतिविधियों जैसे प्रर्तिपूरक वनीकरण, एकीकृत वन्य जीवन प्रबंधन योजना, जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों के लिए 150 करोड़ रूपये बजट का अनुमोदन भारत सरकार को किया जाएगा। श्रीमती प्रीति भंडारी ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को कैम्पा प्राधिकरण की संक्षिप्त जानकारी साझा की।
श्री नागेश कुमार गुलेरिया जी ने प्रदेश भर में प्राधिकरण क्षेत्रों में जल्द से जल्द से प्रत्येक कार्य को पुरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस बैठक में प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री राजेश इका , मुख्य अरण्यपाल श्रीमती मीरा शर्मा, मुख्य अरण्यपाल श्री अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल श्री अजीत ठाकुर जी , अरण्यपाल श्री अभिलाष दामोदरन, श्रीमती सरोज वर्मा वन मंडलाधिकारी एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी वर्चुअली व अन्य विभागों के अधिकारी समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।