Thu. Dec 26th, 2024

जलशक्ति विभाग की समीक्षा करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के प्रथम फेस में लगभग 56 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत तुलाह की वाटर सप्लाई स्कीम के सुधारीकरण पर 3.36 करोड़, जोगिन्दर नगर क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों के लिए 2.27 करोड़ रूपये, लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए लगभग 36.32 करोड़ रूपये की उठाऊ पेयजल योजना, ग्राम पंचायत बिंहू व नौहली की विभिन्न बस्तियों के लिए लगभग 10 करोड़ तथा सिमस व सांढ़ा गांवों के लिए 3.76 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाओं पर यह धनराशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त 114 करोड़ रूपये की धनराशि विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर खर्च होगी, जिसमें जोगिन्दर नगर क्षेत्र की हाइड्रो कूहल के निर्माण पर लगभग 24 करोड़, लडभड़ोल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लिए लगभग 42 करोड़ जबकि जोगिन्दर नगर क्षेत्र की गांव मैन भरोला, टिक्कर, डोहग, सैंथल तथा चौंतड़ा क्षेत्र के लिए लगभग 49 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना शामिल है। इस बारे व्यापक प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है तथा जल्द ही इन योजनाओं पर भी कार्य शुरू होगा। इसके अलावा नाबार्ड के तहत जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिए लगभग 30 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं को स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है तथा जल्द ही इन योजनाओं पर भी कार्य शुरू होगा।
इससे पहले लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सांढ़ा पतन पुल को 31 मार्च, 2020 तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधान मंत्री ग्राम संडक़ योजना, मुख्य मंत्री ग्राम सडक़ योजना सहित अन्य सभी लंबित विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने खंड विकास कार्यालय चौंतड़ा की समीक्षा करते हुए बताया कि इस विकास खंड के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रूपये की धनराशि विभिन्न विकास योजनाओं के तहत खर्च नहीं हुई है। इसी तरह बिजली बोर्ड के अंतर्गत लगभग 2.46 करोड़, बागवानी विभाग के पास लगभग 2 करोड़ रूपये की धनराशि अन स्पेंट पड़ी हुई है। इसके अतिरिक्त उन्होने तकनीकि शिक्षा, शहरी विकास, आयुर्वेदा, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए