Wed. Jan 15th, 2025

जिला मण्डी में यातायात को सुचारु रुप से चलाने, अपराधों की रोकथाम तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसने व रोकथाम हेतु मण्डी पुलिस द्वारा  सुंदर नगर के नरेश चौक मे  Integrated Command & Control Centre (ITMS) स्थापित किया गया है । इसके द्वारा बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, गति सीमा से तेज वाहन चलानेबिना नंबर प्लेट तथा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर 24X7 नजर रखी जायेगी तथा उनका चालान किया जाएगा । चालान की सूचना अवहेलना करने वाले व्यक्ति को SMS द्वारा मिलेगी । चालान का भुगतान 15 दिन के भीतर www.echallan.parivahan.gov.in पर ऑनलाईन या पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी सुंदर नगर में किया जा सकता है उसके पश्चात चालान को संबंधित न्यायालय मे प्रेषित किया जायेगा । मण्डी पुलिस आप सभी से यातायात नियमों की पालना करने की अपेक्षा करती है ।