Fri. Oct 4th, 2024

मंडी, 6 अगस्त । उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता मंे आज जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमंे नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला में 15 अगस्त 2021 तक स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर सार्वजनिक तथा अन्य स्थानांे की साफ-सफाई की जा रही है तथा उनको साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में वन, कृषि, लीड बैंक, उच्च शिक्षा, उद्योग, जिला पंचायत अधिकारी, जिला भाषा विभाग, रेडक्रास, बागवानी, आईटीआई, तथा डीआरडीए विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे ।