Thu. Jan 2nd, 2025

 दिनांक 29/08/21 को किसी अनजान  व्यक्ति ने मो0न0 98057-90794 से थाना कसौली में सूचना दी कि जंगेशू रोड़ शिव मंदिर के पास एक टिप्पर न0 HP15D 5550 दुर्घटना ग्रस्त हुआ है जिसमे एक व्यक्ति मृत पड़ा है । जिस सूचना पर प्रभारी थाना कसौली , सहायक उप निरीक्षक बलबीर सिंह कर्मचारियों सहित रवाना मौका पर पहुँचे । सहायक उप निरीक्षक बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना कसौली द्वारा मौका की तस्दीक करने  पर पाया कि उपरोक्त टिप्पर परवाणू से कसौली की तरफ आ रहा था और शिव मंदिर कबाड़ दाना के पास टिप्पर सड़क से निचे करीब 300 Foot निचे जा गिरा ।  टिप्पर मे रोड़ी व सरिया लोढ़ होना पाये जाकर  ढांक मे गिरने पाए गये । मौका पर एक व्यक्ति जो टिप्पर का चालक होना पाया गया कि नाश को मौका से उठाकर सड़क मे लाया गया ।  चालक का नाम जानकी राम पुत्र जीत सिंह ठाकुर गांव गड़खल त0 कसौली जिला सोलन (हि0प्र0) मालूम हुआ है । तस्दीक पर पाया गया कि यह हादसा 29/08/21 की प्रातः होना पाया गया है । तस्दीक व हालात मौका से पाया गया कि यह हादसा चालक जानकी राम उपरोक्त की लापरवाही के कारण होना पाया गया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली धारा 279, 304 A भारतीय दण्ड संहिता में  पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2)   दिनांक 28-08-2021 को  उप निरिक्षक संजय कुमार प्रभारी थाना कसौली  कर्मचारियों सहित गश्त व  Covid 19 duty हैरिटेज मार्किट  कसौली में मौजूद था तो एक पुरुष व महिला Nature hut के पास बिना मास्क के Public Place पर खड़े थे जिन्हे Without Mask का चालान बारे अवगत करवाया जिन्होने कहा कि चालान को नही करवायेंगे आप चाहे तो FIR रजिस्टर कर सकते है जो दोनों ने अपने -2 नाम व पता पुछने पर आशिष यादव S/O श्री राजेन्द्र पाल R/O H.NO 116A न्याय बिहार कालौनी इलाहाबाद व रिमझिम अग्निहोत्री D/O श्री विजय कृष्ण अग्निहोत्री H. NO 112 K/ 25A भोला का पुरा प्रीतम नगर इलाहाबाद बतलाये । आशिष यादव व रिमझिम अग्निहोत्री का Public Place में बिना मास्क के Covid19 में घूमते पाये । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता में  पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।