Thu. Dec 26th, 2024

दिनांक 25-09-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी

दिनांक 25-09-2021 अधीन धारा 2एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी नेक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम हनुमान मन्दिर (गुटकर ) के पास  मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  गोवर्धन सिहं सपुत्र श्री हेत राम  निवासी गाँव भारसी, डाकघर देवधार , तहसील चच्योट जिला मण्डी की कार (बोल्ट) नम्बर एच.पी.65 बी-7979 जो नेरचौक से मण्डी की तरफ जा रही थी की तलाशी लेने पर उपरोक्त व्यक्ति के कब्जा से  2.190  किलो  ग्राम  चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।